किसानों के साथ धोखाधड़ी-किसानों को एग्रीमेंट के बाद भी नही दी जा रही है तय की गई राशि-किसानों ने की इस कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग….

आरंग। हाईब्रिड धान बीज का उत्पादन करने बकायदा एग्रीमेंट करने और उत्पादित बीज को लेने के बाद भी हैदराबाद की कंपनी कावेरी सीड्स द्वारा किसानों को एग्रीमेंट में तय की गई राशि नही दी जा रही है। विकासखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने इसकी कृषि विभाग के सहायक संचालक से शिकायत करते हुए किसानों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही रकम दिलाई जाने की भी मांग दोहराई है।
किसानों ने बताया कि विकासखण्ड आंरग के विभिन्न ग्रामों में कावेरी कम्पनी हैदराबाद के द्वारा हाईब्रिड धान बीज उत्पादन करने के लिये कृषकों से कम्पनी के प्रतिनिधी राजकुमार रेड्डी द्वारा व्यक्तिगत सम्पर्क कर कम्पनी एवं कृषकों के बीच एग्रीमेण्ट किया गया। एग्रीमेण्ट में किसानों को प्रति एकड़ राशि रूपये 23 से 25 हजार देने की बात कही गई। परन्तु, जब धान कटाई के उपरान्त कम्पनी के प्रतिनिधी के द्वारा समस्त कृषकों के खेतों से उत्पादित धान उठाकर ले जाया गया एवं किसी भी कृषकों को निर्धारित राशि प्रदाय नहीं की गई। इस संबंध में कृषकों के द्वारा कम्पनी प्रतिनिधी को फोन करने पर किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया। किसानों द्वारा आरंग थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। किसानों ने कहा है कि कम्पनी को प्रदेश में धान बीज विक्रय करने के लिये आपके कार्यालय से लाईसेंस प्रदाय किया जाता है। मांग है कि उक्त कम्पनी के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही कर कृषकों को उनके हक की राशि दिलाई जाए।आरंग क्षेत्र के आस पास के प्रभावित किसानों में शिव चंद्राकर, गुलाब चंद्राकर ताराशंकर महेश्वरी, सहदेव निषाद, यशवंत चंद्राकर, राजू भतपहरी, अनुपम चंद्राकर, चंद्र प्रकाश चंद्राकर, पवन चंद्राकर, टिकाराम चंद्राकार,नील मणि चंद्राकर, सूर्य प्रकाश चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, राजेंद्र विनायक, परमेश्वर निषाद, विपिन चंद्राकर, चमन अवाड़े, आदि हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग


