छत्तीसगढ़

कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देशभर में हजारों श्रध्दालुओं ने नदियों, तालाबों में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा स्नान किया। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ आध्यात्मिक रंग बिखेर रही है। सुबह से ही मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है। मान्यता है कि, इस दिन स्नान, दान करने से व्यक्ति के सारे पाप मिट जाते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

बता दें कि, कार्तिक पूर्णिमा पर रायपुर के महादेव घाट पर खारून नदी के तट पर एक भव्य ‘पुन्नी मेला’ लगता है, जो लगभग 200 से 600 वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस मेले में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में नदी में स्नान करते हैं, ‘दीपदान’ करते हैं और ‘हटकेश्वरनाथ मंदिर’ में भगवान शंकर की पूजा करते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा का महत्व

कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्‍णु के साथ-साथ भगवान शिव की भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। क्‍योंकि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था, जिसने तीनों लोकों में भारी उत्‍पात मचाया हुआ था। इसके बाद देवताओं ने काशी आकर घाटों पर दीपावली मनाई। मान्यता है कि इस दिन देवता पृथ्वी पर आकर दिवाली मनाते हैं। ऐसे में इस दिन न सिर्फ गंगा और अन्य पवित्र जल तीर्थ पर जाकर स्नान, ध्यान और धन दान का बल्कि शाम के समय दीपदान का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है।

Related Articles

Back to top button