कांग्रेस के पार्षदों ने इस मुद्दे को लेकर CMO को सौपा ज्ञापन-की ये मांग…

आरंग।लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत पालिका कार्यालय में विपक्ष के बैठने हेतु कमरा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विपक्ष के पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति शीतल चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता ने मीडिया को बताया कि नगर पालिका परिषद आरंग में लोकतान्त्रिक-व्यवस्था के तहत सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की अहम जबाबदारी होती। उन्होंने बताया कि कई बार मौखिक निवेदन के बाद भी परिषद में विपक्ष की बैठक व्यवस्था उपलब्ध नही कराया गया है। अतः ज्ञापन के माध्यम से तत्काल लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप परिषद कार्यालय में विपक्षी पार्षदों बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने निवेदन किया गया है।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता, पार्षद खिलावन निषाद, समीर गौरी, पार्षद प्रतिनिधि सूरज सोनकर, रायपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सजल चंद्राकर उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


