Blog

कलेक्टर जनदर्शन-निसदा में रोपीत वृक्षों को क्षति पहुंचाने की शिकायत-सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग

कलेक्टर जनदर्शन-निसदा में रोपीत वृक्षों को क्षति पहुंचाने की शिकायत-सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग

आरंग। आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निसदा मे सरपंच द्वारा महिला समूह द्वारा रोपीत वृक्षों को क्षति पहुंचाने की शिकायत कलेक्टर रायपुर से जनदर्शन में किया गया है।ग्राम निसदा के धरती माता स्व सहायता समुह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समूह के सदस्यों द्वारा बहुत समय से ग्राम मे अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है और वृक्षों का देखरेख कर रहे है। किन्तु बहुत दुःख के सांथ बताना पड़ रहा है की ग्राम निसदा के वर्तमान सरपंच को वृक्षों का महत्व समझ नही आ रहा है। वृक्षों को कटवाकर भवन और चबुतरा बनवाने मे ज्यादा लाभ नजर आ रहा है।उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि एक पौधे को देख रेख कर बड़ा करने मे कितना परिश्रम लगता है इसका अहसास ही नहीं है। कही पौधों को काट कर भवन और चबुतरा बनवा रहे है, तो कही पौधों को मिटटी में दफन करवा रहें है।समूह ने लिखित आवेदन देकर पेड़ो के सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button