कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर प्रशासन का फोकस-जागरूकता के लिए भेजेगी स्वीप टीम
आरंग। आरंग तहसील कंट्रोल रूम आरंग में कम मतदान प्रतिशत वाले केदो के बीएलओ की मीटिंग आहूत की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सृजल साहू ने मतदान प्रक्रिया में बीएलओ को महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनसे विचार विमर्श के द्वारा 60 प्रतिशत से कम मतदान होने के कारणों को जानने की कोशिश की एवं समाधान की दिशा में कहा कि जागरूकता के लिए स्वीप की टीम ऐसे केंद्रों पर फोकस करेगी। वहीं स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल, अरविंद वैष्णव,सीमा भांडेकर ने प्रेरित करते हुए कहा कि यदि मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार एवं कर्तव्य के लिए जागृत हो जाए तो मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है उन्होंने इसके लिए कई नवाचारी टिप्स जैसे नुक्कड़ नाटक, मतदान रैली, मतदान रंगोली,मतदान दीप, मतदान गीत से मतदाताओं को प्रेरित करने का सुझाव दिया । इस अवसर पर कंट्रोल रूम प्रभारी राकेश साहू, भूषण जलक्षत्रि ने भी प्रेरित किया एवं बीएलओ ने शत प्रतिशत मतदान की दिशा में पहल के लिए घर-घर जाने की बात करते हुए संकल्प लिए। लांजा , नरदहा, धनसुली, कुलिपोटा, कोडापार, कुरूद, मंदिरहसौद, उमरिया, बोडरा,खोरसी, धोबभट्ठी एवं आरंग के बूथ लेवल अधिकारियो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विनोद गुप्ता-आरंग