कन्या भोजन में यहां बालिकाओं को खीर, इडली और मैगी का लगाया भोग…

आरंग।श्याम बाजार हनुमान मंदिर आरंग में नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में कन्या भोज का आयोजन किया गया ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में प्राचीन मान्यता एवं परंपरा के अनुसार भक्तगण अष्टमी, नवमी या दशमी को कन्या भोज करा कर माता से आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं इसी क्रम में कन्या भोजन में आमंत्रित बालिकाओं ने कहा की वे तीन स्थानों से कन्या भोज करके आ रही है और उन्होंने इटली और मैगी खाने की इच्छा व्यक्त की इस पर वैष्णव परिवार ने खीर के साथ-साथ इटली और मैगी कन्या भोज में बच्चों को परोसा और बच्चों ने आनंद से भोग लगाया। मंदिर पुजारी अरविंद वैष्णव परिवार का मानना है कि भगवान भाव के भूखे होते हैं जैसे भगवान श्री राम ने शबरी के झूठे बेर और भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा के ताँदुल खाए और बालिकाएं तो साक्षात मातृशक्ति का स्वरूप है। इस अवसर पर विद्या वैष्णव एमीन साहू, द्रौपदी साहू, मनीषा साहू, वर्षा साहू ,रानी साहू,राधा सोनकर आदि की भी उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


