Blog

ओंकारबंद धान खरीदी केंद्र परिसर में पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

ओंकारबंद धान खरीदी केंद्र परिसर में पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प

खल्लारी/ अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत जिले के सभी पैक्स समितियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के तहत लगभग प्रति समिति 100 पौधे का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत प्राथमिक सेवा सहकारी समिति चरौदा के उपकेन्द्र ओंकारबंद मे द्वारिकानाथ क्रांत उपायुक्त सहकारी संस्थाएं महासमुंद ने बरगद, संजय गुप्ता वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक महासमुंद ने आम, पी.एल. सिन्हा शाखा प्रबंधक बागबाहरा ने अशोक, जयप्रकाश साहू संस्था प्रमुख प्राथमिक सेवा सहकारी समिति चरौदा ने नीम के तथा साथ ही अन्य सभी कर्मचारियों ने फलदार, छायादार पौधों का रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार कि मंशानुरूप गत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी जिले के उपायुक्त सहकारी संस्थाएं महासमुंद द्वारकानाथ क्रांत ने सहकारी समितियों के खाली जगहों पर छायादार अथवा फलदार पौधे रोपने के निर्देश जिले के सहकारी बैंको के शाखा प्रबंधको को दिए थे। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी ओंकारबंद स्थित सेवा सहकारी समिति के उपकेंद्र पहुंचकर बरगद के पौधे का रोपण कर आगामी समय मे पौधों के वृक्ष बनने के बाद उनके महत्व पर बाते कही। धान उपार्जन केन्द्र ओंकारबंद मे आयोजित पौधेरोपण के दौरान मनीष चंद्राकर प्रबंधक सहकारी समिति मामाभाचा, नोमेंन्द्र साहू प्रबंधक झारा, यसवंत महोबिया प्रबंधक सुखरीडबरी, प्रेमलाल साहू, सुरेन्द्र पटेल, चमन पटेल, उमेश साहू, ओमप्रकाश साहू, खेमराज सिन्हा, योगेश सिन्हा,चंदू ध्रुव, तेजराम पटेल आदि उपस्थित रहे।

बरगद पीपल देवतुल्य पौधे

धान खरीदी उपकेंद्र मे पौध रोपण के दौरान द्वारिकानाथ क्रांत उपायुक्त सहकारी संस्थाएं महासमुंद ने बताया कि सनातन में पीपल एवं बरगद को देवतुल्य पौधे कहा गया है। शास्त्रों के मुताबिक इन पौधों मे देवता का वाश होता है। उन्होंने कर्मचारियों को लगाए गए पौधे कि संरक्षण कि बात कही तथा इस अभियान में अधिक से अधिक किसानों, ग्रामीणों को जोड़ने कि पहल कि बात कही।

पांच साल मे 100 से अधिक पौधों को पेड़ बनते देखा :-

संस्था प्रमुख जयप्रकाश साहू ने कहा कि कर्मचारियों कि ऒर से अपने जन्मदिन अवसर पर लगाए गए सैकड़ो पौधों को पेड़ बनते देख काफ़ी ख़ुशी होता है, बंजर जमीन पर कर्मचारियों कि मदद से से लगाए गए पौधे अब फल फूल के साथ शुद्ध हवा एवं किसानों को गर्मी मे राहत दिला रही है।

Related Articles

Back to top button