Blog

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शान से निकली लाफिन खुर्द में तिरंगा यात्रा, लोगों को एकता और देशभक्ति का दिया संदेश

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शान से निकली लाफिन खुर्द में तिरंगा यात्रा, लोगों को एकता और देशभक्ति का दिया संदेश

ग्राम पंचायत लाफिन खुर्द में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा पंचायत प्रांगण से प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक, कबीर आश्रम,संगम चौक, शासकीय मिडिल स्कूल और राजीव नगर से होते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया।

इस दौरान यात्रा में राष्ट्रभक्ति देशभक्ति के जयकारे लगाए गए वहीं वीर जवानों के शौर्य को सलाम किया गया, भारत माता की जय, जय जवान, हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे ने लोगों के ऊपर देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया।

पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों व शिक्षकों की टीम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जवानों, पूर्व सैनिकों और वीर जवानों को दिया है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम को सैल्यूट करता है।

आज भारत ने पाकिस्तान व आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ आतंकियों का कमर तोड़ने का काम किया है। हम सेना की शौर्य को नमन करते हैं हमारी सेना विश्व के सबसे ताकतवर सेना है।

Related Articles

Back to top button