एफएलएन प्रशिक्षण-भाषा एवं गणितीय कौशल पर किया गया फोकस
आरंग।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के मार्गदर्शन में दो दिवसीय ऑनलाइन एफएलएन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा भाषा कौशल एवं गणितीय कौशल पर फोकस किया गया। भाषा कौशल के अंतर्गत चार ब्लॉक मॉडल पठन, डिकोडिंग, लेखन, व अक्षर ज्ञान, शब्द मिलान, मात्राओं का ज्ञान, उच्चारण, वाक्य निर्माण, समूह गतिविधि, आदि एवं गणितीय कौशल में संख्या ज्ञान, गणितीय सांक्रियाये, मौखिक गणित,पहेली, समझ का विकास, कौशलों का विकास, आदि के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन, अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से पठन-पाठन, दक्षता आधारित शिक्षण, पुनरावृति, आकलन आदि पर न केवल टिप्स दिए गए। शिक्षकों ने भी आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समाधान की पहल की। ज्ञात हो की एफएलएन ऑनलाइन प्रशिक्षण में आरंग, समोदा ,मंदिर हसौद 3 जोन के 900 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुर्रे सर के अनुसार आगामी सत्र को देखते हुए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी एवं व्यवहारिक है जो की पांच दिवसीय ऑनलाइन एवम चार दिवसीय ऑफलाइन है। साथ ही प्रशिक्षण के बाद प्री टेस्ट के माध्यम से शिक्षक अपना आकलन भी कर रहे है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अमित अग्रवाल, सुमन चतुर्वेदी, युवराम साहू, डोमनलाल डहरिया, विजय देवांगन, होरीलाल पटेल,विश्राम बंजारे, गिरजाशंकर अग्रवाल, किशोर शर्मा, लखमैदर बौद्ध, भागेश्वरी धर्मगुड़ी अपनी सहभागिता दे रहे हैं l
विनोद गुप्ता-आरंग