एक पेड़ मां के नाम के साथ कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन-मेधावी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

आरंग।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा पलौद विकासखंड आरंग में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाकर द्रुत गति से विकास करना है ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू, जनपद उपाध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर , जनपद सदस्य अमरौतिन जांगड़े आदि की उपस्थिति रही। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमडीसी अध्यक्ष ओमन8 चंद्राकर एवं संचालन विधायक प्रतिनिधि रिंकू चंद्राकर ने किया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन एवं शाला विकास समिति के सहभागिता से आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकार कवियों ने अपनी हास्य व्यंग की कविताओं से जनमानस को खूब हंसाया जिसमें कवि गण मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव, संजय शर्मा (कबीर) आदि की सहभागिता रही एवं प्राचार्य श्री राम बंडारू ने स्कूल की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 300 से भी अधिक सजावटी, उपयोगी व फलदार पेड़ लगाए गए एवं संस्कृत विद्या मंडल सहायक संचालक अमित शुक्ला, प्राचार्य बंडारू सर ,संकुल समन्वयक प्रहलाद शर्मा, शाला विकास समिति के सदस्य गण, माताओ एवं पालक गण साथ ही पलौद, सेंध,रीको परसदा, उमरिया के सरपंच गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा ग्राम वासियों की सराहनीय उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


