Blog

एकता सतनामी महिला समिति ने मनाया संविधान दिवस-दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को किया नमन

एकता सतनामी महिला समिति ने मनाया संविधान दिवस-दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को किया नमन

आरंग। एकता सतनामी महिला समिति आरंग के तत्वाधान में दिनांक 26 नवम्बर को डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मंगलिक भवन में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को नमन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चों के द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।कार्यक्रम में समिति की संरक्षक श्रीमती संगीता पाटले ने कहा कि इस दिन को राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अपनाया गया था और राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यह दिन हमें संविधान निर्माताओं के परिक्रम, दूरदुष्टि और त्याग को स्मरण कराने का महत्वपूर्ण अवसर देता है छात्रावास की अध्यक्षिका श्रीमती अनिता रात्रे व समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती राजेन्त्री, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गिलहरे ने संविधान का महत्व और मूल्यों के बारे में सभी को विस्तृत रूप से बताया ।कार्यक्रम में पूनम जांगडे, प्रमिला धृतलहरे, पूर्णिमा मान्डे अहिल्या मनहरे, आत्मिका रात्रे, संध्या कोशले , तनु मांडे प्रतिज्ञा बारले, तनुजा मिरी, चाँदनी चेलक, उर्वी भारती अंशु बंजारे, राधिका भतपहरी, किंजल मारकण्डे अंशु कोसरिया आदि की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button