Blog

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हुआ शुभारंभ-स्वयं सेवी शिक्षकों का दिया गया प्रशिक्षण

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हुआ शुभारंभ-स्वयं सेवी शिक्षकों का दिया गया प्रशिक्षण

आरंग। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सभी के लिए शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है के चलते आरंग विकास खंड में 38 ग्राम पंचायतों में स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसका उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य ने विधिवत फिता काट कर प्रारंभ किया। कार्यक्रम सरपंच हेमन्त कोटराने एवं नोडल अधिकारी अलंकार परिहार एवं चन्द्रु वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस दौरान क्षेत्र के युवा साथी प्रफुल्ल वर्मा चेतन वर्मा देवेन्द्र वर्मा शाला समिति के अध्यक्ष डोमार बंजारे श्रीमती मोंगरा चौहान एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे। ग्राम प्रभारी ओंकार वर्मा प्रधान पाठक द्वारा उल्लास साक्षरता केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया ।स्वयं सेवी शिक्षक झरना वर्मा , संतोषी , आरती , त्रिवेणी , रामेश्वरी , मीना , पार्वती , केशरी , चंचल साहू , संतोषी वर्मा इन सभी ने उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button