उद्यान में वृक्षारोपण कर किया धरती का श्रृंगार-प्रकृति के प्रति प्रेम का दिया सन्देश….

आरंग। आरंग के अटल विहार कालोनी में स्थित उद्यान में सावन माह के शुरू में ही वृक्षारोपण कर हरियाली का स्वागत किया गया। उद्यान को हरा भरा बनाने तथा धरती माता का श्रृंगार करते हुए मां गौरी भजन मंडली के तत्वाधान में सक्रिय सदस्य जन्मेजय वर्मा के विशेष सहयोग से कालोनी के गार्डन में छायादार फल एवं पुष्पो के पौधे रोपे गए साथ ही रोप गए पौधों के नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर
मां गौरी भजन मंडली के सदस्य प्रेमा साहू ,निर्मला साहू, आशा साहू, नंदनी साहू ,ललिता सिन्हा, कुलेश्वरी यादव, सुमन वर्मा , गीता साहू,किरण राजपूत, जया धीवर ,छोटी आशा साहू, नम्रता गुप्ता, राजकुमारी वर्मा ,रेणु वैष्णव , आरती वैष्णव, पुरुष वर्ग में सालिक राम साहू ,हेमंत साहू ,रामनाथ साहू ,मंजूर साहू ,केदार सोनी,ओम प्रकाश साहू , युवराम साहू , कामता प्रसाद सिन्हा, निश्चल गुप्ता , कृष्णकांत साहू, गणेश साहू, नंदू साहू,पवन यादव व अटल विहार कॉलोनी गणमान्य नागरिक पुरुष व महिलाएं शामिल हुए।इस पावन पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहभागिता प्रदान कर प्रकृति के प्रति अपनापन दिखाकर जनमानस को संदेश भी दिया।
विनोद गुप्ता-आरंग


