Blog

इस दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह एक बार फिर 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बार उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आने वाले हैं।

बता दें कि, 22 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में एक बड़े आयोजन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

 वहीं इस बार बस्तर ओलंपिक में 3 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिला स्तर पर आयोजन संपन्न हो चुका है और अब इसका बस्तर संभाग स्तर पर फाइनल मुकाबला होगा। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री होंगे और विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे।

Related Articles

Back to top button