इको क्लब एवं बाल कैबिनेट का हुआ गठन-ये बने शाला नायक एवं नायिका..

आरंग। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा संकुल खमतराई में इको क्लब एवं बाल कैबिनेट का गठन किया गया इस अवसर पर प्रधान पाठक गण एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनको दी गई जिम्मेदारियो को सरल भाषा में समझाया एवं शैक्षिक नारे जैसे पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि भी बुलंद किए गए तथा पूर्व माध्यमिक शाला नायक द्रोण यादव एवं प्राथमिक शाला नायिका जानवी चौहान को बनाया गया जिसका बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया तथा प्राथमिक स्तर पर इको क्लब अध्यक्ष यासमीन करकेल एवं मिडिल स्तर पर आरुष यादव एवं सदस्य विद्यार्थी नेहा जोशी , चांसी यादव, खुशी रात्रे, कंचन सोनवानी, डेविड सोनवानी, अमन खूंटे, गोपाल यादव,मानवी चौहान, हिमांशी बघेल,यशवंत बघेल,उमंग देवांगन आदि बनाए गए तथा प्राथमिक व मिडिल स्तर पर बाल कैबिनेट का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक गण अरविंद वैष्णव, के के साहू एवं शिक्षक गण रामनारायण कन्नौजे ,नोहर लाल यादव, घनश्याम साहू, विमला चौहान, फातिमा जांगड़े आदि सभी की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग


