Blog

आरंग में व्यवहार न्यायालय की स्थापना-शाल और श्रीफल भेट कर इन्होंने किया विधायक गुरु खुशवंत का सम्मान….

आरंग में व्यवहार न्यायालय की स्थापना-शाल और श्रीफल भेट कर इन्होंने किया विधायक गुरु खुशवंत का सम्मान….

आरंग। 02 दिसम्बर से आरंग में व्यवहार न्यायालय शुरू किये जाने की घोषणा से तदर्थ अधिवक्ता संघ आरंग के अधिवक्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब को इसका श्रेय देते हुए शाल और श्रीफल भेट कर उनका सम्मान किया। आपको बता दे विधायक के प्रयासों के चलते 02 दिसम्बर को आरंग में व्यवहार न्यायालय की स्थापना होने जा रहा है। तदर्थ अधिवक्ता संघ लगातार इसकी मांग करते रहा है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रुप चौधरी, रोशन चंद्राकर, संतोष तिवारी रायपुर के वरिष्ठ अभिभाषक, संघ के अध्यक्ष श्रीमती रीति शर्मा सोनपिपरे, सचिव महेश देवांगन कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता सदस्य योगेश गुप्ता अविनाश शर्मा सहित आरंग के अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button