आबकारी विभाग महासमुन्द की टीम द्वारा 94.32 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त

महासमुंद जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री निधीष कुमार कोष्टी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा धारण/विक्रय/परिवहन व आबकारी राजस्व की सुरक्षा बाबत् आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सतत कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 29.01.2025 को आबकारी वृत्त महासमुंद शहर अंतर्गत ग्राम खैरा में अवैध शराब धारण की सूचना पर ग्राम खैरा में रवि चंद्राकर के रिहायशी मकान पहुंचकर तलाशी लिए जाने पर 4 प्लास्टिक बोरी में 524 नग प्लेन मदिरा कुल मात्रा 94.32लीटर अनुमानित बाजार मूल्य 47160 रुपये शराब बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्रवाई वृत्त प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में की गई l आरक्षक संजय मरकाम एवं आबकारी टीम महासमुंद कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहें।