Blog

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लंहगर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की हुआ शुभारंभ

महासमुन्द। लहॅगर — आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर के समर्थन मुल्य में धान खरीदी केंद्र में आज दिनांक 14/11/2024 को हेमकुमार निषाद ग्राम लहंगर के किसान का धान को तौल कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री प्रितम पटेल पूर्व अध्यक्ष , अध्यक्षता राधेलाल सिन्हा पूर्व अध्यक्ष, विशेष अतिथि रमाकांत ध्रुव सभापति जनपद पंचायत,गौतम राम ध्रुव, हंस कुमार ध्रुव,मनराखन ठाकुर,दौवा राम ध्रुव,अवध राम ध्रुव,रेख लाल चन्द्राकर,चुनू लाल यादव, रुपसिंह नेताम, एवं अन्य कृषक गण तथा लहंगर, मोहकम, पीढ़ी,परसाडीह,गुडरुडीह के पंजिकृत किसान उपस्थित थे

फड प्रभारी के. आर. साहू, कम्प्यूटर आपरेटर कुश कुमार पटेल एवं संस्था के कर्मचारी तथा हेमालो की उपस्थिति में आमंत्रित अतिथियो ने धान एवं कांटा का विधी,विधान से पूजा अर्चना कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा से एक बोरी धान तौल कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर फड प्रभारी साहू जी ने किसानों से निवेदन करते हुए साफ सुथरा धान लाने एवं अपने गांव की पारी में टोकन काटने की सलाह दिया ‌जिससे सुविधा पूर्वक समर्थन मुल्य में धान खरीदी संचालित हो सके।उक्त जानकारी राधेलाल सिन्हा ने दी।

Related Articles

Back to top button