
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार का बस्तर राइजिंग अभियान आज से शुरू हो रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सात जिलों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशील क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें कि, बस्तर राइजिंग अभियान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अभियान के दौरान विशेषज्ञ, युवा, शिल्पकार और स्थानीय समुदाय संवाद करेंगे। बस्तर की कला, हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन, खेल और शिक्षा से जुड़ी संभावनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।
वहीं इस अभियान का समापन रायपुर में हार्मोनी फेस्ट 2025 के रूप में होगा, जिसमें बस्तर की प्रेरक कहानियाँ, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएंगी। बस्तर राइजिंग का आयोजन दिल मेला – दिल में ला थीम पर आधारित होगा ।