
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज रायपुर और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह सुबह 10:30: रायपुर मेडिकल कॉलेज सभागार में लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष पदग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 11:45: रायपुर से धमतरी के लिए रवाना होंगे।
सीएम साय धमतरी में पीएम किसान सम्मान निधि के किस्त वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे: राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे।




