Blog

आंगनबाड़ी बच्चों के संग पर्यवेक्षक ने बांटी खुशियां-बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन…

आंगनबाड़ी बच्चों के संग पर्यवेक्षक ने बांटी खुशियां-बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन…

आरंग।महिला एवं बाल विकास विभाग के आओ खुशियां बांटे प्रोजेक्ट के अंतर्गत भानसोज आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती ऋतु परिहार ने अपना जन्मदिन किसी होटल या आयोजन स्थल पर नहीं, बल्कि मासूम बच्चों के बीच मनाकर समाज के लिए एक मिसाल पेश की।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ दिनभर हंसी-खुशी के पल बिताए और उन्हें पौष्टिक भोजन में खीर, पूरी, सब्जी, अंडा, केला, मिठाई, लड्डू व चॉकलेट का वितरण किया। बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेते हुए गीत-संगीत और खेलकूद में भाग लिया। कार्यक्रम का माहौल बच्चों की खिलखिलाहट और मुस्कुराहट से गूंज उठा।श्रीमती परिहार ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कान से बड़ी खुशी कोई नहीं होती। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को उपहारस्वरूप एलईडी नोटपैड भेंट किए, जिससे बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और ग्राम की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभी ने पर्यवेक्षक के इस मानवता भरे कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, अपनापन और सेवा की भावना को और मजबूत करते हैं।आओ खुशियां बांटे जैसे प्रोजेक्ट के माध्यम से विभाग न केवल पोषण एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता फैला रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जनमानस तक पहुंचा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button