गरियाबंदछत्तीसगढ़

अस्पताल बनाने की बात कहकर आबादी के बीच लगवाया 5G टावर, भड़के लोगों ने कहा नहीं लगने देंगे..

अस्पताल बनाने की बात कहकर आबादी के बीच लगवाया 5G टावर, भड़के लोगों ने कहा नहीं लगने देंगे..

नवापारा-राजिम। नगर के वार्ड क्रमांक तीन – चार जो घनी रिहाईशी वाला क्षेत्र है। जहां की जनसंख्या तकरीबन 3500 के आसपास है। वहीं एयरटेल कंपनी द्वारा 5जी का बड़ा टावर लगाए जाने से पूरे मोहल्लेवासी काफी आक्रोशित है। और इसको लेकर वे सड़क पर उतर आए हैं। जहां मोहल्लेवासी हारुन भाई की माने तो उसके मकान से सटा मात्र 1 मीटर की दूरी में यह एयरटेल का टावर लगाने का कार्य चल रहा है। महज 50 मीटर की दूरी में ही बच्चों का स्कूल है। टावर से निकलने वाली विकिरण से मानव विनाश की भारी नुकसान की संभावना देखी जा रही है। वार्ड कमांक 3 एवं 4 के सरहद पर स्थित है । इधर वार्ड क्रमांक 4 के जागरुक युवा मोहम्मद जुनेद रजा का कहना है कि भूमि स्वामी रवि कुमार द्वारा धोखे में रखकर मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है। बताया कि टावर लगाने के पहले उक्त भूमि में एक अच्छा अस्पताल बनवाने की बात कहीं गई थी, जिसकी नींव खुदवाई गई पर कुछ दिनों बाद पता चला वहां अस्पताल के बजाय 5जी एयरटेल का भयंकर विकिरण वाले मोबाइल टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे नाराज मोहल्लेवासियों ने इसकी प्रथम शिकायत तहसीलदार गोबरा
नवापारा में की है। जिस पर 19 फरवरी 2024 को दोनों पक्षों की सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई थी, पर सुनवाई तारीख के पहले पुनः मोबाइल टावर लगाने का कार्य प्रारंभ किये जाने से मोहल्लेवासियों में आक्रोश का वातावरण देखा गया। निर्धारित समय में फैसला होने के पहले कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय द्वारा उल्लेखित
दूरसंचार अधो संरचना के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इसके कंडिका क्रमांक 6 में उल्लेखित जनहित तथा सुरक्षा की दृष्टि में बाधक होने की स्थिति में संबंधित कंपनी की अनुमति निरस्त किया जाने की भी बात कही गई है। जिससे संबंधित कलेक्टर से मिलने मोहल्लेवासियों द्वारा अपनी फरियाद लेकर रायपुर जाने की बात कहीं गई है।

✍️ तुकाराम कंसारी,राजिम

Related Articles

Back to top button