अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 तस्कर गिरफ्तार, एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही

महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरुद्ध End to End कार्यवाही करते हुए सोर्स प्वाइंट से लेकर डेस्टिनेशन प्वाइंट तक पूरे सप्लाई चैन पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध पृथक से विधिसम्मत कार्यवाही की गई है।
Anti Narcotics Task Force एवं थाना तुमगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 04 किलो 930 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 46 हजार 500 रुपये है, जप्त किया गया। गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी (कीमत 85,000 रुपये), 04 नग टच स्क्रीन मोबाइल फोन (कीमत 25,000 रुपये) तथा नगद 320 रुपये जप्त किए गए। इस प्रकार कुल जप्त संपत्ति की कीमत 3,56,820 रुपये (तीन लाख छप्पन हजार आठ सौ बीस रुपये) आँकी गई है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोपियों का कृत्य नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 20(ख) के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर थाना तुमगांव में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना उपरांत आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद पुलिस द्वारा विगत एक माह में कुल 864 किलो 930 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 32 लाख 46 हजार 500 रुपये है, जप्त किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
योगेन्द्र यादव, पिता स्व. दिलीप यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 07, लखौली, थाना आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)
सागर धीवर, पिता रमेश धीवर, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 07, लखौली, थाना आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)
ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोलू, पिता स्व. बंशीलाल रात्रे, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 07, लखौली, थाना आरंग, जिला रायपुर
एक विधि से संघर्षरत बालक
जप्त संपत्ति :
अवैध मादक पदार्थ गांजा – 04 किलो 930 ग्राम (कीमत ₹2,46,500)
परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी – ₹85,000
टच स्क्रीन मोबाइल फोन – 04 नग (₹25,000)
नगद राशि – ₹320
कुल जप्त राशि – ₹3,56,820 (तीन लाख छप्पन हजार आठ सौ बीस रुपये)

