आप की खबरगरियाबंदछत्तीसगढ़छत्तीसगढ जनसंपर्क विभागदेश-विदेशबड़ी खबर

अंचल की जानी-मानी सेवाभावी सामाजिक संस्था सालासर सुंदरकांड व जन कल्याण समिति ने लगाया वाटर कूलर

अंचल की जानी-मानी सेवाभावी सामाजिक संस्था सालासर सुंदरकांड व जन कल्याण समिति ने लगाया वाटर कूलर

नवापारा-राजिम।अंचल की प्रसिद्ध
श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति के द्वारा 15 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में नगर के हृदय स्थल गांधी चौक के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर में ठंडे पानी की फिल्टर वाटर कूलर मशीन लगाई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं समिति के सदस्य
उपस्थित थे। मंदिर के ट्रस्टी गिरधारी अग्रवाल ने कहा कि आज इस समिति को जनकल्याण, धार्मिक आयोजन के नाम से केवल अंचल ही नही बल्कि

अन्य प्रदेशों में इस समिति का नाम जाना जाता है। इनके जनकल्याण के कार्य समाज के लिए वास्तव में प्रेरणा दायक है। डॉक्टर टी एन रमेश ने कहा कि हमे गर्व है कि ऐसी सेवाभावी समिति हमारे नगर में भी है। डॉ राजेन्द्र गदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समिति के संस्थापक की सोच और उनके टीम वर्क वास्तव में
सराहनीय है। चाहे वो दीन हीन की सेवा हो, निर्धन कन्या विवाह हो, निर्धन छात्रों की पढ़ाई की बात हो, निर्धन परिवार में मृत्यु होने पर राशन सामग्री देने बाबत हो, चाहे विशाल धार्मिक आयोजन हो इत्यादि अन्य ऐसे कार्य है जो आज समिति का नाम चारो ओर है। मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि समिति जो भी धार्मिक, सामाजिक कार्य करेगी उसमें राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट का सदा सहयोग रहेगा। आभार प्रदर्शन चालीसा समिति की अध्यक्ष तारणी शर्मा ने किया। इस अवसर पर राधाकृष्ण मंदिर के ट्रस्टी गोपाल अग्रवाल, गोविंद मोहन अग्रवाल, पुजारी रविशंकर, ज्ञानचंद बंगानी, सुरेश, दीपेश, काबरा, संतोष अग्रवाल, यश चंद्राकर समिति के अध्यक्ष धरम साहू, पवन यदु, नंदकिशोर राठी, सुमित पंजवानी, चालीसा समिति की सरिता सिंग डॉली, पिंकी, ईशा, लक्ष्मी डिगेश्वरी, छाया, चंचल, तनिसा आदि सदस्य उपस्थित थे।

✍️ तुकाराम कंसारी राजिम

Related Articles

Back to top button