सहकारी समितियों में डी ए पी खाद उपलब्ध कराने की मांग-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन…

आरंग।आज 30 जून को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू के नेतृत्व में प्राथमिक सहकारी समिति शाखा प्रबंधक मंदिर हसौद के द्वारा मुख्य कार्यपालन मर्या. रायपुर (छ. ग.) अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को मंदिर हसौद तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक सहकारी समितियों में डी ए पी खाद उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने बताया प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में डीएपी की आपूर्ति बंद हो गई थी जिसमें पूर्व मे हमारे द्वारा जिलाधीश व तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था उसके बाद भी मंदिर हसौद के अंतर्गत आने वाले समस्त समितियों मे खाद आपूर्तियों में डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं किया गया जिससे किसान भाइयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि मंदिर हसौद के समस्त समितियों में वास्तविक डी ए पी का भंडारण तत्काल सुनिश्चित किया जाए अन्यथा समितियों एवं शाखा के समक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने मांगो से अवगत कराते हुए बताया की(1) स्थानीय स्तर पर जवाबदेही तय की जाए(2) सोसाइटी में पारदर्शी वितरण प्रणाली हो(3)ब्लैक मार्केटिंग पर तत्काल रोक लगे (4)किसानों को समय पर खाद यूरिया की उपलब्धता हो।इस अवसर पर एससी कांग्रेस प्रकोष्ठ संयुक्त महामंत्री रेखराम पात्रे, पार्षद गण बिंदु भूषण बघेल, हेमराज बंजारे, राकेश मिश्रा,राकेश जयसवाल, उत्तम साहू, दीनू यादव, पीतांबर सोनवानी, निर्देश सिन्हा, जितेंद्र चतुर्वेदी, आचार्य पं. विनीत पाण्डेय, बंटी मिश्रा, प्रेम नारायण मिश्रा, आर्यन जोशी, लालदास मारकंडे, प्रवीण भत्तपहरी, व कांग्रेस के कार्यकर्ता व उनके साथ किसान शामिल थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


