Blog

सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने किया विधायक गुरु खुशवंत से भेट-दिया न्योता…

सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने किया विधायक गुरु खुशवंत से भेट-दिया न्योता…

आरंग। सर्व यादव समाज आरंग के प्रतिनिधि मण्डल ने आज क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब से मुलाक़ात किया आगामी जन्माष्टमी पर्व का न्योता दिया। समाज द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मास्टमी उत्सव मनाये जाने के निर्णय की जानकारी देते हुए आतिथ्य स्वीकार करने का निवेदन किया गया जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न मांग के सम्बन्ध में भी चर्चा कर समाज की अवश्यकतो से अवगत कराया गया। जिसको पूरा करने का आश्वासन विधायक द्वारा दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में समाज के ओर से जी एस यादव, महेंद्र यादव, उमाकांत यादव गोपी यादव, सतोष यादव, जानू यादव, उदय यादव उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button