छत्तीसगढ़

सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध : मंत्री टंकराम वर्मा 

तुलसी में गौरव पथ निर्माण के लिए भूमिपूजन

तिल्दा-नेवरा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज बलौदाबाजार विधानसभा के ग्राम तुलसी (नेवरा) में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया। यह मार्ग ग्राम पंचायत तुलसी को ग्राम पंचायत कोहका से जोड़ेगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा अधोसंरचना के कार्याे के साथ-साथ खेल, शिक्षा, रोजगार में लोगों को नए अवसर उपलब्ध करा रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा की मात्र डेढ़ साल के भीतर करोड़ों रुपए का कार्य विधानसभा को मिल चुका है आज फिर ग्राम तुलसी को एक करोड का सौगात मिल रहा है विकासपुरुष के नाम से माननीय मंत्री जानें पहचाने जा रहे हैं वही सरपंच गुलाब आडिल ने ग्राम के चहुमुखी विकास के लिए सौगात देने के लिए मंत्री का अभार जताया और कहा की आगे भी ऐसे ही बिकास कार्यों की आशा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा,जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा, तुलसी सरपंच गुलाब आडिल, राम पंजवानी, अनुराधा वर्मा, मनोज निषाद,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरसिंह वर्मा एसडीएम आशुतोष देवांगन ,जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी ,नायब तसीलदार विपीन पटेल ग्राम पंचायत तुलसी के जनप्रतिनिधिगण ,जनपद सदस्य गण ,पंच गण , अधिकारी कर्मचारी गण ,भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button