शाला कैबिनेट का किया गया गठन-अनुशासन में रहकर अपने भविष्य का निर्माण करने बच्चो को किया प्रेरित…

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में शाला कैबिनेट का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति अध्यक्षता अनूपनाथ योगी संचालक सरस्वती ज्ञान डीप विद्यालय आरंग विशिष्ट अतिथि प्रदीप लोधी उपाध्यक्ष शाला विकास समिति रहे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर सरस्वती लोधी गुंजा यादव द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए देवकुमारी यादव प्रधान पाठिका ने कहा बच्चों को अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य बोध को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा इस अवसर पर शाला कैबिनेट का गठन किया गया शाला नायक सरस्वती लोधी उपशाला नायक दीपिका मानिकपुरी क्रीडा नायक महेश्वर लोधी अनुशासन नायक ईशा पल संस्कृत नायक गुंजा यादव विज्ञान नायक तुलसी साहू कक्षा नायक वासुकी दीवार pp1 दिव्या पटेल पीपी 2 साक्षी जल छतरी पहले दीपिका पाल दूसरी आरबीसी उम्र तीसरी राहुल विश्वकर्मा चौथी धनंजय केवट पांचवी कंचन साहू छठवीं मुस्कान चंद्राकर सातवीं मिथिलेश्वरी लोधी कक्षा आठवीं कक्षा नायक चुनी गई अध्यक्ष अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को बैज प्रदान किया गया संचालक अनुपात योगी ने कहा सभी बच्चों को अनुशासन में रहकर अपने भविष्य का निर्माण करना है प्रथम शिक्षा है शिक्षा ही वह सीढ़ी है जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सुमन लता योगी भावना साहू दीप माला पटेल दीपिका जलक्षत्री योगेश लोधी मनीष देवांगन हेमपुर और रेखा रानी देवांगन केसरी साहू कुसुम यादव का सक्रिय सहयोग रहा उमेश नाथ योगी ने आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

