Blog

विधायक ने कार्यालय में किया ध्वजारोहण, देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को किया याद

विधायक ने कार्यालय में किया ध्वजारोहण, देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को किया याद

महासमुंद। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीटीआई रोड स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों को याद किया। साथ ही आज़ादी के महत्व को भी बताया।

स्वतंत्रता दिवस की सुबह विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा अपने कार्यालय पहुंचे। वहां अन्य नेतागण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। फिर तिरंगे झंडे को सलामी दी। फिर सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान विधायक श्री सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी का पर्व मना रहे हैं, लेकिन हमें इस आजादी का महत्व जानना जरूरी है। देश को आजाद करने के लिए कई देशभक्तों ने अपने प्राण त्याग दिए। अंग्रेजों से हर प्रकार से लड़ाई लड़कर हमें आजादी दिलाई। हमें इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखना है। देश के सुनहरे भविष्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों को याद कर हमें देश के लिए कुछ करना होगा, जिससे देश की तरक्की हो। 

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रहास चंद्राकर, संजय शर्मा, इंद्रजीत सिंह गोल्डी, निरंजना शर्मा, प्रदीप चंद्राकर, झनक लाल साहू, येतराम साहू, सुधा साहू, यतेंद्र साहू, बंटी शर्मा, पवन पटेल, मनीष शर्मा, मंगेश टांकसाले, देवीचंद राठी, महेंद्र जैन, राजेंद्र चंद्राकर, दिग्विजय साहू, देवेंद्र चंद्राकर, दिनेश रुपरेला, सोनाधर सोनवानी, हनीश बग्गा, शुभ्रा शर्मा, अरविंद प्रहरे, नंदू जलक्षत्री, आनंद साहू, अमन वर्मा, आकाश पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button