महासमुंद विधायक को बदनाम करने की साजिश! भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिंहा को बदनाम करने की कोशिशों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिरपुर चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सिरपुर-पटेवा क्षेत्र के कई गांवों और चौक-चौराहों में अपमानजनक पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें विधायक को बदनाम करने की कोशिश की गई है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पोस्टर में महिलाओं और युवाओं का नाम लेकर भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, जो न सिर्फ अनैतिक हैं बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय अपराध है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि जनप्रतिनिधियों की गरिमा बनी रहे।