Blog

बड़ी खबर-अवैध रूप से ट्रक (407) मे मवेशी परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरप्तार

बड़ी खबर-अवैध रूप से ट्रक (407) मे मवेशी परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरप्तार

आरंग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह निर्देश पर अवैध पशु परिवहन एवं अन्य अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए मंदिरहसौद पुलिस ने ट्रक (407) मे रायपुर उडीसा नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से मवेशी रखकर ले जा रहे वाहन पर कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरप्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर के निर्देशन मे थाना मंदिर हसौद टीम द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त वाहन को स्टेडियम चौक से आगे हाईवे पर घेराबंदी कर रोका गया वाहन की तलाशी लेने पर उसमे मवेशी मिले जिसके परिवहन संबंध मे दस्तावेज प्रस्तुत करने बोलने पर दोनो आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का कृत्य छ0ग0 कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 पाये जाने से आरोपियों के विरूद्व थाना मंदिर हसौद मे अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया व दोनों आरोपियों 01 वकील अहमद पिता सफीक अहमद उम्र 36 वर्ष पता ग्राम शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुज्जफ्रनगर उत्तरप्रदेश हालपता भैसथान सरोना जिला रायपुर
02 सुरेश राय पिता रामचरित राय उम्र 45 वर्ष पता ग्राम चकपहार थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार हालपता भैसथान सरोना जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button