Blogआप की खबरदेश-विदेशबड़ी खबर

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हुय घायल..सिर मे लगी चोट…आगे की सभी कथाएं स्थगित

मध्यप्रदेश – प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए हैं। आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगी है। इंदोर के निजी हॉस्पिटल मे इलाज जारी है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है, जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है।

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरो ने मना किया है जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देंगे जब तक हम कथा नहीं कर सकते। जानकारी के अनुसार महादेव की होली के दौरान भीड़ में से फेंके गए नारियल से प्रदीप मिश्रा घायल हो गए। डॉक्टर्स ने चैकअप के बाद सलाह दी कि अब आपको आराम करना है, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब एक महीने तक कोई कथा नहीं होगी।कथा को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह था, उधर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मनासा की कथा स्थगित करने से हमें भी कष्ट हुआ है हम ये वचन देकर जाते हैं कि अगले साल हम ये कथा करेंगे और इसका पूरा खर्चा भी उठायेंगे। भक्तो के द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना शिव शम्भू से कर रहे हैं,

Related Articles

Back to top button