Blog

पहलगाम हमले के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन-इन्होंने दी पूर्व प्रधानमंत्री और शहीदों को श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन-इन्होंने दी पूर्व प्रधानमंत्री और शहीदों को श्रद्धांजलि

आरंग। बीते माह पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों के स्मृति और भारत में कंप्यूटर क्रांति का जनक,पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर के नेतृत्व में ब्लड बैंक आरंग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 62 लोगों ने शहीदों के नाम पर अपना रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया पहुंचे और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शहीदों को नमन किया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। परिवार के सामने 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या आतंकवादियों की नपुंसकता को दर्शाता है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने देश में कई क्रांतियों के जनक है।देश उनके योगदान को हमेशा याद करेगा।युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना पहलगाम हमले के निर्दोष शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,मंगलमूर्ति अग्रवाल, गोपाल चतुर्वेदी,रेखराम पात्रे, शुभांशु साहू, अंकित वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, अजित कोशले, शरद गुप्ता, खिलावन निषाद, सूरज सोनकर, समीर गोरी,ईश्वर पटेल, ओम प्रकाश यादव,प्रवीण सिंह, दीपक चंद्राकर,राजेश्वरी साहू, मंजू चंद्राकर,बी के भारद्वाज रहमत उल्लाह खान, गोपाल चंद्राकर, सागर जोशी, रितेश कश्यप, विनीत पाण्डेय, भरत लोधी, कुलदीप लोधी, सूरज शर्मा,शेखर साहू,शुभम चंद्राकर, लोमस साहू, अमन रज़ा, सलमान बबलू साहू,आर्यन जोशी,प्रणय बंसोर, तरुण मिश्रा, विवेक जलक्षत्री, गुरुचरण मिरी उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button