छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रि-दिवसीय संगीतमय भव्य मानस सम्मेलन का आज शुभारम्भ…

आरंग। लोधी पारा, रामलीला चौंक आरंग नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रिदिवसीय श्री राम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन रखा गया हैं। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रि-दिवसीय संगीतमय भव्य मानस सम्मेलन आज 27 मार्च 2024 बुधवार से प्रारम्भ होगा तथा समापन 29 मार्च 2024 शुक्रवार को होगा। आयोजक समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से इस आयोजन में सम्मलित होने का आग्रह किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग