ताजा खबरआप की खबरछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर से सिर उठा रहा है। खासकर राजधानी रायपुर में इसके नए वैरियंट JN-1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को रायपुर में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, जिससे राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। पूरे राज्य में इस समय कुल 45 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 75 पॉजिटिव केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 22 दिनों में छत्तीसगढ़ में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 30 मरीज ठीक हो चुके हैं, 41 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 4 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में मामले बढ़े
राजधानी रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बन गया है, जहां फिलहाल 40 एक्टिव केस हैं। इसके बाद बिलासपुर में 21 और दुर्ग में 10 केस दर्ज किए गए हैं। यह स्थिति राज्य के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
JN-1 वैरियंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। संक्रमितों की पहचान और इलाज के लिए मेडिकल टीमें सक्रिय हैं और जमीनी स्तर पर निगरानी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया वैरियंट JN-1 चिंताजनक रफ्तार से फैल रहा है। भले ही मामलों की संख्या अभी कम हो, लेकिन जिस तरह राजधानी में केसों में इजाफा हो रहा है, वह निश्चित रूप से सतर्कता का संकेत है। ऐसे में जरूरी है कि लोग फिर से कोविड प्रोटोकॉल को गंभीरता से अपनाएं और लापरवाही से बचें।

Related Articles

Back to top button