छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भाजपा का मैनपाट में तीन दिवसीय चिंतन शिविर: जेपी नड्डा और अमित शाह लेंगे क्लास, सभी होटल-रिसॉर्ट फुल

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। चिंतन शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

मंत्रियों-विधायकों के लिए विशेष ठहराव व्यवस्था

शिविर के लिए मैनपाट के लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट बुक कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री के लिए सर्किट हाउस के चार कमरे आरक्षित हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष वन विभाग के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। मैनपाट शैला रिसोर्ट के समीप स्थित सर्किट हाउस के 4 कमरे मुख्यमंत्री जी के लिए आरक्षित हैं।

  • शैला रिसॉर्ट: मुख्यमंत्री, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के लिए 22 कमरे
  • कर्मा एथेनिक और देव हेरिटेज: सांसदों और वरिष्ठ विधायकों के लिए
  • अनमोल रिसॉर्ट: स्टाफ के लिए
  • सेंट्रल पॉइंट व पीतांबरा होटल: अतिरिक्त आवास व्यवस्था
  • डोलमा रिसॉर्ट: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ठहरेंगे।

प्रशिक्षण और संगठनात्मक चर्चा होगी केंद्र में

इस चिंतन शिविर में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विजय प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और अन्य संगठनात्मक पदाधिकारी शामिल हैं। तीन दिनों तक मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संगठनात्मक दिशा, प्रशासनिक समन्वय और नीति निर्माण को लेकर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चिंतन शिविर 7 जुलाई सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर 9 जुलाई दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि मैनपाट में ही रुकेंगे और विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।

भाजपा के साथ प्रशासन भी तैयार

इस बड़े आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर, एसपी राजेश अग्रवाल और सीतापुर विधायक ने शुक्रवार को शिविर स्थल का निरीक्षण किया। अनुमान है कि शिविर में भाग लेने वाले नेताओं के साथ बड़ी संख्या में सहयोगी और कार्यकर्ता भी मैनपाट पहुंचेंगे, इसलिए व्यवस्थाएं मजबूत की जा रही हैं।

पचमढ़ी के बाद अब मैनपाट मॉडल

भाजपा ने अपने शासित राज्यों में चिंतन शिविरों की एक श्रृंखला शुरू की है। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में सफल आयोजन के बाद अब मैनपाट में यह शिविर छत्तीसगढ़ भाजपा के सांगठनिक और राजनीतिक दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यह चिंतन शिविर न केवल प्रशिक्षण का मंच होगा, बल्कि 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीति का रोडमैप तैयार करने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button