Blogगरियाबंदछत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबरमहासमुंद

चंपारण के श्री चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे पूजा अर्चना कर पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई

चंपारण के श्री चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे पूजा अर्चना कर पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई

नवापारा राजिम। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक, शिव महापुराण मर्मज्ञ भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर ) एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा फेंके गए नारियल से घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने पंडित मिश्रा को आराम करने की सलाह दी है। कथावाचक के द्वारा कई कथाओं को निरस्त कर दिया गया है।

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुयाई इस घटना से काफी निराश हो गए हैं। मिश्रा के घायल होने की जानकारी उनके अनुयायियों व भक्तों को प्राप्त होने पर भक्तों के द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना व हवन पूजन, कर पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना देवाधिदेव महादेव से की गई। नवापारा के निकटवर्ती ग्राम पोंंड निवासी पंडित मिश्रा के अनन्य भक्त पुष्पा राकेश देवांगन एवं शंभू सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा पंचकोशी धाम क्षेत्र भगवान चंपेश्वर नाथ महादेव की पावन नगरी चंपारण के प्रसिद्ध स्वयंभू श्री चंपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना,हवन पूजन , रुद्रामहाभिषेक किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्तगण उपस्थित थे।

तुकाराम कंसारी राजिम

Related Articles

Back to top button