Blog

चंद्राकर समाज आरंग का दीपावली मिलन समारोह-नगर पालिका अध्यक्ष का किया गया अभिनन्दन….

चंद्राकर समाज आरंग का दीपावली मिलन समारोह-नगर पालिका अध्यक्ष का किया गया अभिनन्दन….

आरंग। चंद्राकर समाज आरंग नगर का दीपावली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने एकत्रित होकर दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ अपने सामाजिक और सांस्कृतिक बंधनों को मजबूत किया। इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने समाज की एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। चंद्राकर भवन आरंग में आयोजित इस समारोह की शुरुवात श्री रामचंद्र भगवान की पूजा आरती के साथ की गई।तथा भवन में सभी जगह दीप प्रज्वलन दीपोत्सव मनाया गया भजन संध्या एवं छत्तीसगढ़ी गीतों के बीच में समाज में सराहनीय योगदान के लिए समाज के संरक्षक एवं नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर को शाल श्रीफल एवं मोमेंटो और अभिनंदन पत्र प्रदान कर पदाधिकारियों संरक्षण गणों एवं महिला समिति के द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया। समाज के एक और संरक्षक स्व शीत चंद्राकर को समाज के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज चंद्राकर, उपाध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर एवं अशोक चंद्राकर, सचिव दिनेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष संतोष चंद्राकर, सहसचिव बसंत चंद्राकर, मिंटू चंद्राकर, एवं पप्पू चंद्राकर तथा संरक्षक गण रमेश चंद्राकर, केके चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर अधिवक्ता, रामधन चंद्राकर, केके भारद्वाज, दिलीप चंद्राकर, प्रदीप चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकर, हिम्मत चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर, श्रीमती संध्या चंद्राकर रूपेंद्र चंद्राकर, श्रीमती संध्या चंद्राकर, रुक्मणी चंद्राकर, चंद्रकला चंद्राकर, नंदिनी चंद्राकर, किरण चंद्राकर एवं सुधा चंद्राकर, कालिंदी चंद्राकर सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। आतिशबाजी और रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button