Blog

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म-पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में इस तारीख को निकाली जाएगी प्रवेश हेतु लाटरी

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म-पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में इस तारीख को निकाली जाएगी प्रवेश हेतु लाटरी

आरंग। पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा पहली में रिक्त सीटों के लिए दिनांक 5 मई तक आवेदन मँगवाए गए थे। जो कि लोक शिक्षण संचनालय द्वारा निर्देशित था।साथ ही दिनांक 5 मई से 10 मई के मध्य नवीन प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनो की लॉटरी निकाले जाने का भी निर्देश है जिसके लिए शाला विकास समिति के सहयोग से यह प्रक्रिया विद्यालय भवन में 09 मई 2025 शुक्रवार को प्रातः 09 बजे से 11बजे के मध्य किया जाना प्रस्तावित है। प्राचार्य हरीश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पहली के लिए कुल 138 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए है जिसमे से 2 आवेदन रद्द माने गए है इसके साथ महतारी दुलार योजना एवं सुशासन तिहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों प्राथमिकता दी जानी है।जिसकी सूचना तहसील कार्यालय के सूचना पटल, जनपद पंचायत के सूचना पटल तथा नगर पालिका के सूचना पटल पर भी चस्पा की जा रही है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों,पालकों एवं नागरिकों को इसकी सूचना दी गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में पालक एवं नागरिक इस प्रकिया में शामिल हो सके और पूरी पारदर्शिता के साथ इसे सम्पन्न कराया जा सके।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button