SIR-रायपुर जिले में आरंग अभी आगे-समय पूर्व कार्य पूर्ण करने वाले 04 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित….

आरंग। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) में उत्कृष्ट एवं समयपूर्व शत-प्रतिशत कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने विधानसभा क्षेत्र आरंग की बूथ लेवल अधिकारियों-श्रीमती टिकेश्वरी साहू परसकोल, धनेश्वरी बंजारे कुरुद,श्रीमती सौहाद्रा साहू रानीसागर, और श्रीमती जानी चंद्राकर देवरी-को सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि आरंग क्षेत्र के चार बीएलओ ने अपना कार्य समय से पहले पूर्ण किया है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन ठाकुर एवं आरंग एसडीएम श्रीमती अभिलाषा पैकरा उपस्थित रहे।आपको बता के की रायपुर जिला में आरंग विधान सभा क्षेत्र भी 41 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर सर्वोच्च स्थान पर है। SDM श्रीमती अभिलाषा पैकरा के मार्गदर्शन में 251 BLO लगातार कार्य कर रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग विधसनसभा में कुल 249024 मतदाताओं में 245372 मतदाताओं में पत्रक वितरण किया जा चूका है तथा जिसमे 104593 पत्रको का डीजीटिजेशन किया जा चूका है।SIR फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर है।
विनोद गुप्ता-आरंग



