S.I.R. को लेकर हुआ बीजेपी की विधान सभा स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न-कार्यकर्ताओ दिया गया आवश्यक दिशानिर्देश

आरंग। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के अंतर्गत आरंग विधानसभा के नगर पंचायत समोदा में 20 दिसम्बर को एस आई आर को लेकर पार्टी के bla- 2 बूथ अध्यक्षो सहित कार्यकर्ताओं का कार्यशाला बैठक आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा रायपुर ग्रामीण जिला संगठन प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा व आरंग विधानसभा S.I.R प्रभारी कृष्णकुमार भारद्वाज ने बताया कि।जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए 23 दिसंबर 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची मतदान केंद्रों सहित सभी निर्धारित स्थलों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। सभी जिलों द्वारा प्रारूप सूची की दो प्रति (एक फोटो सहित मुद्रित प्रति हार्ड कॉपी एवं फोटो रहित सॉफ्ट प्रति) दी जाएंगी। साथ ही जिन मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए, उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।प्रारूप सूची पर 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। मतदाता वोटर पोर्टल (voters.eci.gov.in), ECINET मोबाइल ऐप, या अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।यदि किसी योग्य निर्वाचक का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में पंजीकृत नहीं हुआ है तो, निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 6 में आवेदन कर सकेंगे।यदि अयोग्य/अपात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में पंजीकृत हो गया है तो, निर्वाचक से नाम हटाने (डिलीट) या आपत्ति दर्ज करने हेतु फॉर्म 7 में आवेदन कर सकेंगे।यदि निर्वाचक की प्रविष्टि में कोई संशोधन की आवश्यकता हो तो, घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 8 में आवेदन कर सकेंगे।इसके अलावा कोई भी भारतीय नागरिक जो दिनांक 01.01.2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहा हो तो, वह भी निर्वाचक सूची में नाम अपना सम्मिलित कराने हेतु घोषणा पत्र साथ फॉर्म 6 भरकर तथा वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए ऑनलाईन/ऑफलाईन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उपरोक्त जानकारी के आधार पर अपने बूथों पर सक्रिय रहते हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने व काटने में सहयोग देने की बात कही।उक्त कार्यशाला में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री, संतोष शुक्ला, ललिता वर्मा, जिला पदाधिकारी राजेश साहू, राजेन्द्र वर्मा, अमरनाथ वर्मा, नगर पालिका आरंग अध्यक्ष डॉ संदीप जैन, नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष छोटेलाल सोनकर , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिल सोनवानी, भाजपा आरंग विधानसभा अंतर्गत आरंग मंडल के अध्यक्ष देवनाथ साहू,महामंत्री अशोक चंद्राकर,राकेश सोनकर, नया रायपुर मंडल अध्यक्ष टेशवन बघेल, महामंत्री मनोज यादव, सामोदा मंडल अध्यक्ष देव कुमार साहू,महामंत्री गजेंद्र वर्मा, विष्णु धीवर, मंदिरहसौद मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा,महामंत्री रामजी वर्मा, सुखीराम लहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू, गणेश साहू, बेदराम खूंटे, कृष्णा वर्मा,नंदकुमार साहू, पिलाराम निषाद नगर पालिका आरंग उपाध्यक्ष हिरामन कोशले, नगर पंचायत समोदा उपाध्यक्ष अंगेश्वर देवांगन युवा मोर्चा जिला महामंत्री व जनपद सभापति लुकेश साहू सहित भाजपा के प्रदेश ,जिला ,मंडल के पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष BLA-2 व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग



