Blog

I-see-लिटिल साइंटिस्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ-बच्चों के प्रतिभा को निखारने का बना एक सार्थक मंच

I-see-लिटिल साइंटिस्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ-बच्चों के प्रतिभा को निखारने का बना एक सार्थक मंच

आरंग।स्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आयोजित दो दिवसीय I see लिटिल साइंटिस्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति आरंग की नोडल प्राचार्य श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय चंद्राकर सर, दीलीप राहण्डाले सर एवं कार्यक्रम के सह आयोजक बिरकोनी इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित मनोरमा इंडट्रीज लिमिटेड से आए भामा लोधी, विकास यादव भी शामिल हुए। शाला के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुये शाला की प्रचार्या श्रीमती निशा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम मे सम्मिलित विभिन्न प्रतिभागियों एवं प्रभारियों का स्कूल परिवार की ओर से स्वागत करते हुए बताया की हमारे विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं ने I see जैसे आयोजन का सपना देख रखा था जो आज पूरा होने जा रहा है।उन्होंने इस कार्यक्रम को विज्ञान की समझ को आगे बढ़ाने व बच्चों के प्रतिभा को निखारने का एक सार्थक मंच बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने विज्ञान को समाज के लिए प्रगति का मार्ग बताया और दूर दराज से आए सभी प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया।आपको बता दे की इस कार्यक्रम में आरंग ब्लाक से विभिन्न स्कूलों से आए कक्षा आठवीं से 12वीं तक के प्रतिभागीयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया है।बच्चों ने विज्ञान से संबंधित एक से बढ़कर एक चलित मॉडल प्रस्तुत किया है। जिनका निरीक्षण मुख्य अथिति व कार्यक्रम मे आए विशिष्ट अथितियों ने बारिकी से कर विद्यार्थियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। साइंस एक्जीबीशन कार्यक्रम के साथ साथ शाला के नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया।संचालन समिति के अध्यक्ष यशवंत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को और अधिक आकर्षित बनाने मुख्य अथिति, पालकों व कार्यक्रम मे पधारे समस्त दर्शकों के लिए सेल्फी जोन भ बनाया गया है सबसे बेस्ट एक सेल्फी को 1000 का विशेष पुरुस्कार दिया जाना प्रस्तावित है तथा दूसरा आयोजन बेस्ट जजमेंट के लिए रखा गया है जिसकी इनाम राशि भी 1000रु तय की गई है। तीसरा आकर्षण का केंद्र है हस्ताक्षर पॉइंट जिसमे विद्यालय के नाम संदेश देकर अतिथि अपना हस्ताक्षर कर रहे है इसके लिए भी सबसे अच्छे एक संदेश को 1000 रु की राशि प्रदान की जानी है तीनो आयोजन दिनांक 04/01/2025 के लिए भी है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का समापन हर्षोल्लास से किया गया कार्यक्रम मे विद्यालय समिति के समस्त सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका नंदनी चंद्राकर द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button