BIG BREAKING-नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल-परिसीमन में बनाये गए 17 वार्डो की सीमाएं निर्धारित-देखिये सभी वार्डो के सीमाओं का विवरण
आरंग। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। कल 12 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र के परिसीमन का प्रस्ताव प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है। जिसमे बनाये गए 17 वार्डो को सीमाएं निर्धारित की गई है। नगर पालिका आरंग के वार्ड की सीमाओं का विवरण इस प्रकार है-वार्ड क्र. 01 (मोरध्वज वार्ड)
उत्तर :- कलई चौक के पश्चिमी सीमा से गांधी इंग्लिश मीडियम के सामने सड़क के उत्तरी सीमा तक।
पूर्व :- गांधी इंग्लिश मीडियम के सामने सड़क के पूर्वी भाग से होते हुए जवाहर पाल के घर होते हुए इंदिरा चौक के सड़क के दक्षिणी सीमा तक ।
दक्षिण-इंदिरा चौक के सड़क के दक्षिणी सीमा से कर्मा माता चौक सड़क के पश्चिमी सीमा तक ।
पश्चिम-कर्मा माता चौक सडक के पश्चिमी सीमा से कलई चौक सडक के उत्तरी सीमा तक ।
वार्ड क्र. 02 (विवेकानंद वार्ड)
उत्तर-कलई रोड़ में नगर सीमा से खमतराई नाला तक ।
पूर्व-खमतराई नाला से संतोष अग्रवाल के घर होते हुए डेरहा लोधी के मकान तक ।
दक्षिण-डेरहा लोधी के मकान से सतोष लोधी के मकान होते हुए ईतवारी साहू के मकान तक ।
पश्चिम-ईतवारी साहू के मकान से कलई चौक होते हुए कलई रोड़ नगर सीमा तक।खबर छत्तीसगढ़
वार्ड क्र. 03 (रामनगर वार्ड)
उत्तर-चिन्मय द्विवेदी के मकान से खरोरा रोड वेयर हाऊस तक ।
पूर्व-वेयर हाऊस से दुर्गा चौक के सड़क के उत्तरी सीमा तक।
दक्षिण-दुर्गा चौक के सड़क के दक्षिण सीमा से रामनगर चौक के दक्षिण सीमा तक।
पश्चिम-रामनगर चौक के पश्चिम सीमा से खमतराई रोड होते चिन्मय द्विवेदी के मकान के सामने रोड के पश्चिमी सीमा तक।
वार्ड क्र. 04 (सुभाष वार्ड)
उत्तर-कुमार निषाद के मकान से एथेनाल कंपनी (बजरग डिस्टलरी) होते हुए बेनीडीह रोड नगर उत्तर सीमा तक ।
पूर्व-बेनीडीह रोड़ नगर सीमा से राटाकाट चौक तक के दक्षिण सीमा तक।
दक्षिण-राटाकाट चौक के दक्षिणी सीमा से पुनाराम जलक्षत्री के मकान से होते हुए मछली चौक के दक्षिणी सीमा तक ।
पश्चिम-मछली चौक पश्चिमी सीमा से दुर्गा चौक पश्चिमी सीमा होते हुए कुमार निषाद के मकान के सामने रोड की पश्चिमी सीमा तक।
वार्ड क्र. 05 (बागेश्वर वार्ड)
उत्तर-मछली चौक पुरूषोत्तम गुप्ता के मकान से सेमरिया तालाब की उत्तरी सीमा से होते हुए राटाकाट चौक के दक्षिणी सीमा तक ।
पूर्व-राटाकाट रोड नगर सीमा से अनंत राईस मिल तक ।
दक्षिण-अनंत राईस मिल के सामने एन.एच.-53 के दक्षिणी सीमा से हाई स्कूल मैदान (अरूधती देवी स्कूल) के सामने गौरव पथ की दक्षिणी सीमा तक पश्चिम-हाई स्कूल मैदान के सामने गौरव पथ दक्षिणी सीमा से समिया माता मंदिर, पटेल चौक होते हुए मछली चौक पुरुषोत्तम गुप्ता के मकान तक ।
वार्ड क्र. 06 (रानी दुर्गावती वार्ड)
उत्तर-बस स्टैण्ड काम्पलेक्स के पश्चिमी सीमा से पुराना नगर पालिका कार्यालय भवन होते बाबूजी केयर हॉस्पिटल तक ।
पूर्व-बाबूजी केयर हॉस्पिटल से आरंग महासमुंद तिराहा तक ।
दक्षिण-आरंग महासमुंद तिराहा से संतोष देवांगन के मकान तक ।
पश्चिम-संतोष देवांगन के मकान से बड़े नकटी तालाब होते हुए बस स्टैण्ड काम्पलेक्स उत्तरी सीमा तक। खबर छतीसगढ़
वार्ड क्र. 07 (माण्डदेवल वार्ड)
उत्तर :- पटेल चौक गली से होते हुए समिया माता मंदिर गेट तक ।
पूर्व-समिया माता मंदिर गेट के सामने गली के पूर्वी सीमा से बेसिक स्कूल के दक्षिणी सीमा तक ।
दक्षिण-बेसिक स्कूल के सामने गौरव पथ की दक्षिणी सीमा से थाना होते हुए नेताजी चौक रोड के दक्षिणी सीमा तक ।
पश्चिम-नेताजी चौक के रोड के पश्चिमी सीमा से श्याम बाजार, आजाद चौक होते हुए पटेल चौक के सामने रोड की पश्चिमी सीमा तक ।
वार्ड क्र. 08 (गांधी वार्ड)
उत्तर-गांधी चौक के उत्तरी सीमा से बरगुडी चौक के पश्चिमी सीमा तक ।
पूर्व-बरगुडी चौक के पश्चिमी सीमा से गौतम पटेल नेताजी चौक के मकान सीमा तक ।
दक्षिण-गौतम पटेल, नेताजी चौक के मकान के सामने गौरव पथ की दक्षिणी सीमा से दिनेश कश्यप
दक्षिण के मकान के सामने गौरव पथ की दक्षिणी सीमा तक ।
पश्चिम-दिनेश कश्यप के मकान सदर रोड के पश्चिमी सीमा से गांधी चौक रोड के पश्चिमी सीमा
तक।
वार्ड क्र. 09 (कृष्णा वार्ड)
उत्तर-परमानंद अग्रवाल के मान वो पश्चिम सीमा से छोटे हटरी होते हुए परमानद गुप्ता के मकान
के पूर्वी सीमा तक।
पूर्व-परमानंद गुप्ता के मकान से बरगुडी चौक दक्षिणी सीमा तक ।
दक्षिण-बरगुडी चौक से सदर रोड दुर्गादास सदानी के मकान होते हुए मी सिद्धिक के मकान के पश्चिमी सीमा तक ।
पश्चिम-मो सिद्धिक के मकान से परमानंद अग्रवाल के मकान तक।
वार्ड क्र. 10 (शहीद भगतसिंह वार्ड)
उत्तर-रामभगवान लोधी के मकान से गोविंद लोधी के मकान होते हुए नीमा लोधी के निवास तक।
पूर्व-नीमा लोधी के मकान से मछली चौक होते हुए मनी साहेब के मकान तक
दक्षिण-मनी साहेब के मकान से भागीरथी स्कूल, राधाकृष्ण मंदिर होते रहमत खान के घर तक ।
पश्चिम-रहमत खान के घर से उपेन्द्र साहू के मकान होते हुए राम भगवान लोधी के मकान तक।खबर छत्तीसगढ़
वार्ड क्र. 11 (अग्रसेन बार्ड)
उत्तर-गिरधर साहू के मजान के सामने रोड के पश्विनी सीमा से छन्नू साहू के मकान के पूर्वी सीमा
तक।
पूर्व-छन्नू साहू के मकान से कमल नारायण के मकान के रोड के दक्षिण सीमा तक।
दक्षिण-कमलनारायण के मकान से मजार के दक्षिणी सीमा से होते हुए पाल समाज भवन के रोड के पश्चिम सीमा तक।
पश्चिम-पाल समाज भवन से गिरधर साहू के मकान तक।
वार्ड क्र. 12 (शीतला बार्ड)
उत्तर-बिसाहिन यादव के मकान के पश्चिमी सीमा से सुधीर कुमार अग्रवाल के घर तक।
पूर्व-सुधीर कुमार अग्रवाल के घर से निरकार कपड़ा दुकान होते हुए अन्नपूर्णा होटल गौरव पथ के
दक्षिणी सीमा तक ।
दक्षिण-अन्नपूर्मा डौटाल से जागा कान्पलेक्स होते हुए इंदिरा चौक गौरव पथ पश्चिमी सीमा तक।
पश्चिम-इंदिरा चौक से बिसाहिन यादव के मकान तक।
वार्ड क्र. 13 (कस्तुरबा वार्ड)
उत्तर-राजिम रोड तिगड्डा से शास्त्री चौक एनएच हाईवे होते दबंग ढाबा की उत्तरी सीमा तक।
पूर्व-दबंग बाबा से आदिवासी भवन तक।
दक्षिण-आदिवासी भवन से चमेली ध्रुव के मकान हाते बुधारू डहरिया के मकान तक ।
पश्चिम-बुधारु डहरिया के मकान से राजिम रोड तिगड्डा तक ।
वार्ड क्र. 14 (महामाया वार्ड)
उत्तर-गोपाल डागा के दुकान से बस स्टैण्ड डागा धर्म शाला के सामने सड़क के पूर्वी सीमा तक।
पूर्व-डागा धर्मशाला के सामने सड़क के पूर्वी सीमा भीमसेन मनहरे के मकान के सामने सडक के पूर्वी सीमा तक।
दक्षिण-भीमसेन मनहरे के मकान से कलानाथ सोनवानी के मकान के पश्चिमी सीमा तक ।
पश्चिम-कलानाथ सोनवानी के मकान से नारायण बंध तालाब के पूर्वी सीमा से होते हुए गोपाल डागा के दुकान तक ।
वार्ड क्र. 15 (अम्बेडकर वार्ड)
उत्तर-एन.एच-53 वैहार चौक से इंदिरा चौक होते गिरीश चन्द्राकर के मकान तक ।
पूर्व-गिरीश चन्द्राकर के मकान से नारायण बंध तालाब के पूर्वी सीमा होते हुए राजिम रोड से लगे 01 नंबर माईनर नहर तक ।
दक्षिण-01 नंबर माईनर नहर से रेल्वे कालोनी होते आंगनबाड़ी केन्द्र तक। खबर छत्तीसगढ़
पश्चिम-आआंगनबाड़ी केन्द्र होते हुए एन एच-53 बैहार चौक तक ।
वार्ड क्र. 16 (इंदिरा गांधी वार्ड)
उत्तर-पोषक फीड्स बालाजी उद्योग से एन.एच-53 राई देवता मंदिर तक ।
पूर्व-राय देवता मंदिर होते हुए 01 नबर माईनर नहर तक दक्षिण-बैहार ग्राम बोरिद सीमा से पोषक फीट्स बालाजी उद्योग तक ।
वार्ड क्र. 17 (राजीव गांधी वार्ड)
उत्तर-बोडरा नाला से ग्राम कलई के पूर्वी सीमा तक ।
पूर्व-ग्राम कलई के नगर सीमा से नया मंडी होते हुए कर्मामाता चौक तक ।
दक्षिण-कर्मा माता चौक से श्रीराम कालोनी, समुन कालोनी होते हुए एन.एच-53 गौठान तक ।
पश्चिम-एन एच-53 गौठान से बोड़रा नाला तक ।
इस प्रकार वार्डो की सीमा निर्धारित करते हुए परिसीमन का प्रस्ताव तैयार कर 12 जुलाई को प्रकाशन किया गया है।उक्त प्रस्तावो के संदर्भ में कोई आपत्ति या सुझाव 07 दिन के भीतर लिखित रूप में SDM कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।
विनोद गुप्ता-आरंग