APL-2025-ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा चरण शुरू-आज इनके बीच होगी टक्कर

आरंग।आरंग प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे चरण का मैच शुरू हो गए है। आरंग के मिनी स्टेडियम में चल रहे ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इन टीमो के बीच मैच खेला जाएगा
बासिन vs पुलिस महासमुंद (6:30)
बकली vs मुंगेसर (7:30)
01st मैच विजेता vs 02 रा मैच विजेता (8:30)
पिपरटठा vs कुकरा (9:30)
कठिया vs बेलदार सिवनी (10:30)
0 4th मैच विजेता vs 05th विजेता (11:30)
इस प्रकार आज भी कुल 06 मैच खेला जाना प्रस्तावित है। रोमांचक मैचों का आनंद लेने क्रिकेट प्रेमी लगातार मैदान में पहुच कर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन कर रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग


