Blog

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत देवरी में चल रहे शासन के कई योजनाओं का किया निरिक्षण-दिए ये निर्देश…

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत देवरी में चल रहे शासन के कई योजनाओं का किया निरिक्षण-दिए ये निर्देश…

आरंग। रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कल आरंग क्षेत्र के दौरे में जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत देवरी भी पहुचे जहा वे शासन की म्हत्ककांक्षी योजना नल जल योजना के बारे में हितग्रहिओ से बातचीत की । हितग्राहीयो द्वारा नलों में नियमिय पेयजल की सप्लॉई नही होने की शिकायत पर तत्काल सुधार किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया।उन्होंने मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना । कलेक्टर गाँव में चल रहे आंगन बाड़ी केंद्र भी गये और वहाँ के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बृहद वृक्षारोपण किये जाने के निर्देश दिए। पंचायत भवन पहुच कर सरपंच उषा देवी साहू और पंचायत प्रतिनिधियो से भी हाल चाल जाना।सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियो ने गाँव की मुलभुत आवश्यकताओं और अपनी मांगों से अवगत कराया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, आरंग SDM पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला,जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे,मनरेगा सीइओ रौशनी तिवारी सहित उपसरपंच दिनेश चन्द्राकर सचिन शिव कुमार साहू रोजगार सहायक दिनेश धुरंधर पटवारी अनीता सोनी परियोजना अधिकारी बंजारी सर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानी चंद्राकर,भोलेश्वर ,भगवती , सत्यार्थ प्रकाश, लीला राम , कमला , पूर्णिमा,इंद्राणी, ललिता शैलेन्द्री ,पुष्पा, भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button