Blog

चार दिवसीय एफ एल एन आफलाइन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत-फेडरेशन ने की थी स्थगित करने की मांग…

चार दिवसीय एफ एल एन आफलाइन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत-फेडरेशन ने की थी स्थगित करने की मांग…

आरंग। बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार बीआरसीसी शैक्षिक हाल में एफएलएन चार दिवसीय आफलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई एवम मास्टर ट्रेनरों ने अभ्यास पुस्तिका,पाठ्य पुस्तक को शिक्षक संदर्शिका से जोड़ते हुए रोचक गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया एवं कई मजेदार सामूहिक गतिविधियां जैसे नृत्य व गीत से शिक्षा, खेल से शिक्षक, मौखिक गणितीय कौशल आदि करवाए गए तथा कहा की एफएलएन कहता है पहले आप सक्षम हो जाइए फिर सिखाइए, वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके उद्देश्य राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे, शिक्षा अधिनियम 2020_21 पर व्यापक चर्चा करते हुए कक्षा एक, दो,तीन के बच्चों के भाषाई कौशल के लिए रेड़ीनेस कार्यक्रम पर सभी शिक्षकों ने सहभागिता दिखाई। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक मानिक मिश्रा के नेतृत्व में कल ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे एवम विकास खंड स्त्रोत समन्वयक एम एन वर्मा को ज्ञापन सौंपकर भीषण गर्मी को देखते हुए 12 जून से प्रारंभ होने वाले 04दिवसीय एफ एल एन आफलाइन प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की गई थी। भीषण गर्मी में भी अपने उद्देश्य के प्रति सजग दिखाई दिए इस अवसर पर प्रशिक्षण सुबह 9:30 से 4:30 तक चला तथा मास्टर ट्रेनर रविंद्र देवांगन( एससीईआटी) संकुल समन्वयक अमित अग्रवाल ,जितेंद्र शुक्ला ,सुमन चतुर्वेदी, युवराम साहू, डोमनलाल डहरिया, विश्राम बंजारे, एवं नृत्य अभिनय एवं गीत शैक्षिक गतिविधियों, मौखिक भाषा विकास में अरविंद कुमार वैष्णव, धरमदास पाटिल, विनोद जायसवाल, ओमप्रकाश साहू, मनहरण ध्रुव,रितेश ठाकुर, नंदकुमार साहू, मेनका नवरत्न, शैलेंद्र धुरंधर,मुरारी सोनी, नीता चंद्राकर, शिप्रा विश्वास, पूर्णिमा साहू, संध्या चंद्राकर, गोवर्धन प्रसाद धीवर, दुर्गासाहू,संतोष साहू आदि 16 संकुल के 66 शिक्षकों की सहभागिता रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button