सांसद तोखन साहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर सर्व साहू समाज में खुशी और उत्साह की लहर
आरंग।साहू समाज के एक छोटे से साधारण किसान परिवार के बेटे तोखन साहू को मोदी सरकार के मंत्री चुने जाने पर छत्तीसगढ़ के सर्व साहू समाज में खुशी और उत्साह की लहर है। तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लुकेश साहू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में हर्ष का माहौल है , कैबिनेट में पहली पर साहू समाज के व्यक्ति को केंद्र में मंत्री बनाकर पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था। उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जैसे कई पदों को तय किया । तोखन साहू एक बेहद साधारण किसान परिवार से आते हैं, जो कि वर्ष 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। रमन सिंह सरकार में तोखन साहू को संसदीय सचिव भी बनाया गया था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है । जिसमे
भोजराम साहू महामंत्री , नेमीचंद साहू कार्यकारी अध्यक्ष, उमेश साहू, डिगेश साहू, गिरधर साहू, चन्द्रशेखर, खुलेश, राहुल, ईश्वर, मुकेश, गीतांशु, त्रिलोचन, लखन, जागेश्वर, कुलदीप, गुरुचरण, अमित, चुलेश, ललित, कृष्णा, हरिनारायण, सूर्या ,गिरीश,रंजित, चनेश्वर, गौरव, नेमीचंद, नंद किशोर , खूबचंद साहू, सोनू साहू एवं अन्य युवा साथियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग