अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने की कार्यवाही-हाइवा और चैन माउंटेन मशीन जप्त…
आरंग। राजस्व, पुलिस प्रशासन तथा माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही में उपतहसील समोदा आरंग में स्थित कागदेही रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 01 चैन माउंटेन मशीन तथा 02 हाइवा को जप्त किया है। SDM पुष्पेंद्र शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नयाब तहसीलदार सृजल साहू तथा खनिज विभाग की टीम अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने घाटो का निरीक्षण करने जा रहे है।इसी दौरान कागदेही रेत घाट में अवैध उत्खनन में लगे 01 चेन माउंटेन तथा 02 हाइवा को जप्त कर आरंग थाना को सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही की है। आपको बता दे की अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही है। जिसके आधार पर प्रशासन कार्यवाही करने में लगी हुई है। परन्तु बड़ी कार्यवाही नही होने से रेत माफियो के हौसले बुलंद है।
विनोद गुप्ता-आरंग