विशेष-विवाह मंडप की तरह सज रहे मतदान केंद्रों को देखकर मतदाता हो रहे है आकर्षित एवं आनंदित-आप भी देखिये एक झलक….
आरंग। 07 मई मंगलवार लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार हैl जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ अलग-अलग अंदाज में विवाह मंडप की तरह सजाया गया है ताकि मतदाता उत्साह के साथ खुशी-खुशी अपने मत रूपी अधिकार का प्रयोग ख़ुशी से कर सके।
इसी कड़ी में संगवारी मतदान केंद्र ग्राम पारागांव, छतौना, सेमरिया, नरदहा बोडरा , गोइंदा, राटाकाट, बहनाकाडी, भानसोज, नरदहा आदि मतदान केंद्र अभी से ग्रामीण मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं एवं मतदाता भी कौतूहल एवं हर्ष के साथ मतदान केंद्रों मैं जा जा कर निहार रहे है तथा प्रशासन की इस मुहिम की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
कई मतदान केंद्र मंडप आदि के साथ दुल्हन की तरह सजे हुए दिखाई दे रहे हैं। सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा एवं स्वीप नोडल सीईओ कुमार सिंह लहरे ने बताया कि कलेक्टर की पाती पाकर लोग अभिभूत हैं। यह शत प्रतिशत मतदान के प्रति सुखद संकेत दे रहे हैं।
सेक्टर अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं जिसमें पंचायत सचिव एवं स्वीप जागरूकता टीम आरंग की भी सहभागिता उल्लेखनीय है।
विनोद गुप्ता-आरंग