बड़ी खबर-यहाँ स्थापित होगी विश्व की सबसे विशाल सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा-त्रि-दिवसीय विशाल सत्संग मेला एवं चौका आरती का भव्य आयोजन
आरंग। आरंग ब्लॉक के ग्राम परसकोल में ग्रामवासियो एवं कबीरपंथीओ के सहयोग से विश्व की सबसे विशाल सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है।समिति ने बताया कि प्रतिमा की ऊंचाई 41 फ़ीट तथा चौड़ाई 25 फ़ीट है जो विश्व की सबसे विशालतम प्रतिमा में से एक होगा। इस अवसर पर सद्गुरु कबीर मूर्ति निर्माण समिति द्वारा मूर्ति स्थापना एवम् त्रि-दिवसीय विशाल सत्संग मेला एवं चौका आरती का भव्य आयोजन 13,14,15 अप्रैल 2024 को ग्राम – परसकोल , आरंग में किया जा रहा है।कार्यक्रम में पंथश्री हुज़ूर अर्धनाम साहेब आचार्य कबीरपंथ , सदगुरु कबीर प्राकट्यधाम लहरतारा काशी (उत्तरप्रदेश) एवम् कबीर धर्म स्थान ख़रसिया रायगढ़ (छ ग) अपनी संत मंडली के सानिध्य में यह आयोजन सम्पन्न होगा।
प्रथम दिवस 13 अप्रैल दिन शनिवार प्रातः 10 बजे शोभायात्रा दोपहर 1 बजे – झंडा रोहन एवम् मूर्ति प्रतिष्ठा (पंथश्री द्वारा) दोपहर 3 बजे – त्रिदीवसीय सत्संग सभा का विधिवत शुभारंभ एवम् सभी का स्वागत सत्कार।द्वितीय दिवस 14 अप्रैल दिन रविवार दोपहर 01 बजे से शाम 6 बजे तक – 1008 पंथश्री हुज़ूर अर्धनाम साहेब के मुखारविंद से अमृत वचनों का रसपान। तृतीय दिवस 15 अप्रैल दिन सोमवार विशाल चौका आरती,1008 पंथश्री हुज़ूर साहेब के कर कमलों द्वारा तत्पश्चात् भेंट बंदगी एवम् कार्यक्रम का समापन। आयोजक समिति ने बताया कि प्रतिदिन दोनों सत्र मध्य एवम् रात्रिक़ालीन भजन कीर्तन,प्रतिदिन भोजन भंडारा भी रखा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग